देश के उन्नयन के लिए संकल्प लेना चाहिए: आर.के. राय

" alt="" aria-hidden="true" />



  • नवोदय में धूमधाम से मना 71 वां गणतंत्र दिवस*

  • *उप जिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह ने फहराया झंडा*


मेजा, प्रयागराज (हरिश्चन्द्र त्रिपाठी)। जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा  में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह बतौर मुख्य अतिथि झंडा फहराकर बच्चों को संबोधित किया।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के चारों सदनों अरावली,नीलगिरी,उदयगिरि और शिवालिक के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पिरामिड प्रस्तुत किया गया,वहीं जूनियर छात्रों ने डम्बल पीटी व पिरामिड की सुंदर झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। संस्था के प्राचार्य आरके राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल ध्वजारोहण कर इति नही होनी चाहिए बल्कि देश के उन्नयन के लिए संकल्प लेना चाहिए। नरेंद्र सर ने अपने आधे घंटे के भाषण में बच्चों को शिक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नवोदय विद्यालय और मेजा पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच हुआ। क्रिकेट का शुभारंभ प्राचार्य आरके राय ने गेंदबाजी और पी टी सर ने बालिंग कर किया। इस मौके पर मेजा कोतवाली के प्रभारी नित्यानंद सिंह व उनके सहयोगी सब इंस्पेक्टर मौजूद रहे। कार्यक्रम में खेल शिक्षक एसएस यादव, संगीत शिक्षिका अनामिका सिन्हा का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।


Popular posts
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है
Image
आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 की उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक
Image
एमडी, एनएमआरसी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिंक स्टेशन का उद्धघाटन किया।
क्रिकेट / दीपक चाहर पिता का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेटर बने, खेल के लिए स्कूल छोड़ना पड़ा था