यातायात माह के दूसरे दिन पुलिस ने 'गांधीगिरी' से सिखाया ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सबक

यातायात माह के दूसरे दिन आज शहर की सड़कों पर 'खाकी' का नया रूप देखने को मिला। पुलिस ने आज ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों का चलान न करके 'गांधीगिरी' करते हुए उन्हें शर्मिंदा किया। जिसके चलते ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिस से माफी मांगते दिखाई दिए। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि आज का दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाने का काम किया जाएगा और रविवार से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ट्रेफिक संजीव वाजपेई के साथ आज पुलिस ने शहर की सड़कों पर जागरूकता अभियान चलाते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अनूठे तरीके से समझाने का काम किया। इस दौरान जहां स्वीट बैल्ट ना लगाने वाले कार चालकों और हेलमेट न लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को को गले में हार पहनाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने वाली महिला वाहन चालकों को महिला पुलिसकर्मियों ने फूल देते हुए उन्हें उनकी जान की कीमत बताई। इस दौरान नियम तोड़ने वाले कई वाहन चालक शर्मिंदा होकर पुलिस से माफी मांगते दिखाई दिए। वहीं, कई वाहन चालक तरह-तरह के बहाने बनाकर अपना पिंड छुड़ाने का प्रयास करते नजर आए।


Popular posts
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है
Image
आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 की उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक
Image
देश के उन्नयन के लिए संकल्प लेना चाहिए: आर.के. राय
Image
एमडी, एनएमआरसी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिंक स्टेशन का उद्धघाटन किया।
क्रिकेट / दीपक चाहर पिता का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेटर बने, खेल के लिए स्कूल छोड़ना पड़ा था