। जिले की जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले यातायात माह का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। एडीजी प्रशांत कुमार और अन्य आला अधिकारियों ने पुलिस लाइन से निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीजी ने बताया कि इस पूरे महीने पुलिस सामाजिक संस्थाओं और छात्र-छात्राओं की मदद से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेगी। अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में पुलिस का खौफ पैदा करना नहीं, बल्कि उन्हें अपनी जान जोखिम में न डालने के प्रति जागरूक करना है।
आज पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोग, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और सिविल डिफेंस के नागरिक शामिल हुए। इस मौके पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के साथ एनजीओ और छात्र-छात्राओं ने एक रैली भी निकाली। जिसमें स्कूटी पर सवार ट्रैफिक एंजेल्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। रैली को एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी आलोक कुमार, जिलाधिकारी अनिल धींगरा और एसएसपी अजय साहनी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया। रैली में शामिल पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने शहर की जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने का संदेश दिया। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से चलाए जा रहे अभियान के चलते पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 35 प्रतिशत तक की कमी आई है। उन्होंने बताया कि इस पूरे महीने पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां दुर्घटनाएं की संभावनाएं अधिक रहती हैं। साथ ही दुर्घटनाओं के कारण को समझते हुए उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों और छात्र-छात्राओं की मदद से पूरे महीने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभियान चलाकर नागरिकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।