इंदौर / मयंक का करियर के 8वें टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक, भारत ने 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित की

खेल डेस्क. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित की। शुक्रवार को मयंक अग्रवाल ने करियर के 8वें टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 330 गेंद पर 243 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 86, चेतेश्वर पुजारा ने 54 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा अबु जायेद ने 4 विकेट लिए। इससे पहले बांग्लादेश पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई। इस लिहाज से भारत ने 343 रन की बढ़त बना ली।


मयंक को मेहदी हसन ने अपनी गेंद पर अबु जायेद के हाथों कैच आउट कराया। मयंक ने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। रहाणे करियर का 21वां अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्हें जायेद ने तैजुल इस्लाम के हाथों कैच कराया। कप्तान विराट कोहली शून्य पर अबु जायेद ने एलबीडब्यू किया। भारत के शुरुआती तीनों विकेट जायेद ने लिए। चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्हें जायेद ने सैफ हसन के हाथों कैच आउट कराया।


मयंक का पिछली पांच पारियों में दूसरा दोहरा शतक


भारतीय ओपनर मयंक ने दोनों दोहरे शतक पिछली पांच पारियों में लगाए हैं। मयंक ने पिछला दोहरा शतक इसी साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में लगाया था। उन्होंने यह दोनों शतक घरेलू मैदान पर और टेस्ट की पहली पारी में लगाए हैं।


Popular posts
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है
Image
आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 की उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक
Image
देश के उन्नयन के लिए संकल्प लेना चाहिए: आर.के. राय
Image
एमडी, एनएमआरसी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिंक स्टेशन का उद्धघाटन किया।
क्रिकेट / दीपक चाहर पिता का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेटर बने, खेल के लिए स्कूल छोड़ना पड़ा था