ग्रामीण विकास समिति ने 21 सितम्बर को बिजली मुख्यालय सैक्टर-16, नोएडा पर चल रहे धरना स्थल पर बुलाई सर्वदलीय महापंचायत" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />
। नोएडा, बिजली देने की मांग पर ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले हिन्डन नदी पुस्ता के आस-पास बसी विभिन्न कालोनियाॅ के नागरिकों का धरना गुरूवार 19 सितम्बर 2019 को 24 वां दिन भी जारी रहा है। धरना स्थल पर हुई सभा में 21 सितम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे धरना स्थल बिजली कार्यालय सैक्टर-16 नोएडा पर सर्वदलीय महापंचायत करने का निर्णय लिया गया उक्त सभा में जिले के समस्त दलों एवं सामाजिक संगठनों के नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा उक्त की तैयारी के लिए समिति के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई धरने का नेतृत्व व सम्बोधन गोबिन्द सिंह, हरीलाल पाल (गोपी), दयाशंकर पान्डे, राजेश राठौर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, लायक हुसैन, रामजी यादव आदि ने किया।